प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, NCERT ने शुरू की फ्री कोचिंग सुविधा

मेडिकल, इंजीनियरिंग और एसएससी जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च ट्रेंनिंग(NCERT) द्वारा SAATHI (Self Assessment Test And Help for Entrance Exam) पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी फ्री में NEET, JEE, CUET समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। 

बता दें एनसीईआरटी ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से यह महत्वपूर्ण पहल की है। यहां आपको परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर गुणवत्ता के संसाधन, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, मॉक टेस्ट, लेक्चर वीडियो और सेल्फ एसेसमेंट टूल्स आदि सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

NCERT SAATHI PORTAL

आज की बढ़ती महंगाई के दौर में शिक्षण संस्थाओं ने भी अपनी फीस काफी बढ़ा दी है और देश में लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन प्राइवेट कोचिंग की फीस इतनी महंगी है कि गरीब परिवारों से आने वाले छात्र इसे वहन नहीं कर सकते इसलिए वे कोचिंग सुविधा का लाभ नहीं ले पाते और उचित मार्गदर्शन व पर्याप्त संसाधनों की कमी के चलते वे औरों के मुकाबले सफलता में पीछे रह जाते हैं।

ऐसे ही अभ्यर्थियों को सहायता प्रदान करने के मकसद से एनसीईआरटी ने आईआईटी कानपुर की मदद से साथी पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र बिना कोई फीस का भुगतान किये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। यहां अभ्यर्थी फ्री कोचिंग प्रोग्राम, स्टडी मैटेरियल्स आदि का लाभ उठा सकते हैं।

इस पोर्टल में एक चैट बोट भी शामिल है जो छात्रों को उनके सभी सवालों का जवाब देगा। सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर यह पोर्टल हर रोज सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक ओपन रहने वाला है। इस पोर्टल से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों को काफी फायदा मिलने वाला है। यहां छात्रों को आईआईटी, एनआईटी और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा मेंटरशिप प्रदान किया जाएगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

एनसीईआरटी साथी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले एनसीईआरटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साथी पोर्टल पर क्लिक करना होगा। 

अब यहां अपना नाम, ईमेल, पता और अन्य विवरण दर्ज करके अकाउंट क्रिएट कर लें।

इसके बाद जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 

अब पोर्टल पर उपलब्ध गूगल फॉर्म को भरें और फिर ‘Aaj me anything’ फीचर का लाभ उठाएं।

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद आप सेल्फ एसेसमेंट टूल्स का इस्तेमाल करके लाइव सेशन में भी भाग ले सकते हैं और वीडियो, लेक्चरर्स आदि भी देख सकते हैं।

Leave a Comment